गरियाबंद. जिले के सूपेबेडा में इंसानो की मौत के बाद अब पशुओं की मौत का सिलसिला शुरू हो गया है. यहाँ 06 बकरियों की अचानक मौत हो गई. 03 बैल और 06 बकरियों की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है की कल टीकाकरण के बाद इन पशुओं की तबियत बिगड़ गई और एकाएक करके 06 बकरियों की मौत हो गई. इन लगातार मौत के बाद ग्रामीणों में फिर से दहशत व्याप्त हो गया है.
आपको बता दें की, सूपेबेडा गरियाबंद का वही गाँव है जहाँ पिछले तीन सालों में किडनी की बीमारी से 5 दर्जन से ज्यादा इंसानी जाने जा चुकी है. जिसमे तीन मौतें पिछले तीन महीने में हुई है. इस गांव में फैली इस महामारी को देखते हुए. स्वास्थ्य विभाग की ओर से यहाँ कैंप लगाकर AIIMSके डॉक्टरों की टीम यहाँ लोगों का उपचार कर रही थी. तब कहीं हालात काबू में हुए थे. वहीँ अब टीकाकरण के बाद अचानक आधा दर्जन पशुओं की मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है.