भैयाथान- (संदीप पाल) थाना अंतर्गत मंगलवार को बहुजन पार्टी के नेता द्वारा जन अदालत के नाम पर एक ग्रामीण को भैयाथान के मेन चौक पर 50 बार उठक बैठक करने की सजा दिया गया जिसके विरोध में आज पूरा यादव समाज के द्वारा थाने के सामने बहुजन नेता का विरोध कर अपराध दर्ज करने की मांग करने लगे और जमकर नारे बाजी करने लगे और स्थिति पूरी तरह से तनावपूर्ण होने के चलते भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वही यादव समाज के द्वारा यह कहा गया कि भारत मे कानून का राज्य है और दंड देने का प्रावधान सिर्फ माननीय न्यायालय को है। बीएसपी नेता के द्वारा अपने ही जाती धर्म का पक्ष लेकर बीएसपी नेता व जिला पंचायत सदस्य का पुत्र सीताराम भास्कर के द्वारा सजा दिया गया और बकायदा ग्रामीणों का वीडियो भी बनाया गया और शोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया जिसके चलते प्राथी ने थाने में आवेदन दिया गया और यह भी बोला गया कि आरोपियों पर जल्द कार्यवाई नही की गई तो मैं आत्महत्या कर लूंगा।
पूरा मामला यह है कि गत 23 को समय 4 बजे आरोपी अपनी मोटर सायकल से प्राथी के घर आया आया और बोला मेरे को चमरा बोलते हो चलो मेरे साथ वरना तुमको जेल भेज दूंगा और नही जाओगे तो तो तुमको जान से मार कर फेंक दूंगा प्राथी उस समय घर पर अकेला था और इस पर आरोपियों के द्वारा अपनी मोटरसायकल में जबरन बैठा कर भैयाथान थाने के सामने स्थित जिला पंचायत प्रतिनिधि सीताराम भस्कर के कार्यलय में जबरन ले आया और प्राथी से बल पूर्वक पूछने लगे कि तुमने विजय को चमरा कहा कि नही तो प्राथी ने कहा कि मैं नही कहा हु इसपर आरोपियों ने कागज पर कुछ लिखा और प्राथी से जबरन दस्खत करा लिया गया और सीताराम भस्कर के द्वारा बोला गया कि चलो मैन चौक पर वहा लेजाकर 50 बार उठक बैठक कराया गया और उसका वीडियो भी बनाया गया और सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया ।
जिसपर आज पूरे यादव समाज के लोग थाने के सामने विरोध पर्दशन करने लगे स्थिति काबू में ना रहने के चलते पुलिस काफी समझाइस करने लगा लेकिन उनकी भी बात नही सुना गया और आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाई करने को आड़े रहे इस दौरान भैयाथान जनपद के उपाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह व जिला किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरविंद दुबे , राजू प्रताप सिंह के द्वारा आंदोलन करियो को समझाइस दिया गया जिसपर मामला शांत हुआ । वही जिस जमीन पर बहुजन पाटी के नेता के द्वारा सरकारी जमीन कब्जा कर कार्यलय बनाया गया उसपर भी कार्यवाई को लेकर अड़े रहे जिसपर भैयाथान एसडीएम रवि सिंह ने कहा कि उस जमीन की जांच की जाएगी अगर अनलीगल पाया गया तो उस जमीन को 2 दिन के अंदर तोड़ा जायेगा जिसपर आंदोलन करी सांत हुए। इस दौरान काफी संख्या में यादव समाज के लोग व स्थानीय ग्रामीण जन उपश्थित थे ।वही इस कार्य मे लिप्त आरोपी विजय कुमार पाटिल ,सीताराम भस्कर,विनय पाटिल,जगमोहन पाटिल हरिजन,और अन्य 6 लोगो के ऊपर धारा 294,506,133,आईपीसी धारा 504 के तहत कार्यवाई की गई है। वही पुलिस ने सीताराम भस्कर ,विजय पाटिल को गिरफ्तार कर पूछ ताछ किया जा रहा है और अभी 7 लोग फरार बताया जा रहा है।