मैच के दौरान मची भगदड़… 6 फैंस की मौत, कुचलने से बच्चों सहित 40 से अधिक घायल, देखिए खौफनाक मंजर का Video

Random Image

नई दिल्‍ली. फुटबॉल मैच के दौरान हुए एक दर्दनाक हादसे ने पूरी दुनिया को हिला दिया है. अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट में स्‍टेडियम के बाहर एंट्री के दौरान भगदड़ मच गई. जिसमें कुचलने से 6 फैंस की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए है. भगदड़ के दौरान काफी बच्‍चे भी कुचलने से घायल हो गए. एक रिपोर्ट के अनुसार कई बच्‍चे बेहोश हो गए थे.

24 जनवरी को प्री क्‍वार्टर फाइनल का एक मुकाबला कैमरून और कोमोरास के बीच खेला गया था. मुकाबले को देखने के लिए काफी संख्‍या में लोग पहुंच गए और एंट्री गेट पर भगदड़ मच गई. ओलेंबे स्‍टेडियम की कुल क्षमता 60 हजार दर्शकों की है, मगर कोरोना की वजह से सिर्फ 80 फीसदी लोगों की एंट्री की इजाजत थी.

https://twitter.com/StarBwoy__23/status/1485757322538504196?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1485757322538504196%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fsports%2Fothers-africa-cup-of-nations-football-6-fans-killed-40-hospitalised-in-a-crush-watch-video-3972492.html

रिपोर्ट के अनुसार मैच देखने के लिए 50 हजार से ज्‍यादा लोग पहुंच गए थे. इसी दौरान भगदड़ मच गई. लोग खुद को बचाने के चक्‍कर में बच्‍चों को कुचल कर भागने लगे. हादसे के बाद भी स्‍टेडियम में मुकाबला जारी रहा और कैमरून ने कोमोरोस को 2-1 से हरा दिया.

कैमरून के सेंट्रल रीजन के गवर्नर नसेरी पॉल बिया के मुताबिक हादसे में घायल लोगों की हालत गंभीर है. इससे पहले अफ्रीका कप ऑफ नेंशस टूर्नामेंट 14 जनवरी को चर्चा में आया था. घाना और गबोन के बीच खेले गए मुकाबले के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे.