उम्र 100 साल से अधिक, उपलब्धि- अपनी प्रजाति को लुप्त होने से बचाने की सफल कोशिश. 35 इंच लम्बाई और 82 किलो वजन वाले इस विशाल कछुए का नाम Diego है. ये 800 Chelonoidis Hoodensis प्रजाति के कछुओं का पिता है. ये प्रजाति दक्षिण अमेरिका के Galapagos द्वीप पर पाई जाती है।
लगभग 6 साल पहले तक वैज्ञानिकों को Diego की इस उपलब्धि का कोई अंदाज़ा नहीं थी. एक जेनेटिक रिसर्च में पाया गया कि वो Espanola के 40 प्रतिशत कछुओं को पिता है। वैज्ञानिक को नहीं पता कि वो कहां से आया, वो मानते हैं कि Diego 1900 से 1959 के बीच Espanola से कैलिफोर्निया के चिड़ियाघर लाया गया था. 1976 में Diego को वापस Galapagos लाया गया, जहां उसे प्रजनन केंद्र में रख दिया गया. वो आज भी प्रजनन कार्य में पूरी शिद्दत के साथ लगा है। Diego के पाए जाने के करीब 50 साल पहले Galapagos द्वीप पर कुल 12 मादा और दो नर कछुए थे. पिछले कई सालों में ये संख्या बढ़ कर 2000 के करीब हो गई है। वैज्ञानिकों का कहना है कि ये संख्या प्रजाति को लुप्त होने से बचाने के लिए बेहतर है, पर अगर इतिहास को देखें तो इस द्वीप पर की 5000 से ज़्यादा कछुए रहा करते थे।