अम्बिकापुर…जूलॉजिकल सोसायटी आफ लंदन रॉयल वेटरनरी कॉलेज इन लंदन एवं वन्य जीव जंतु संस्थान देहरादून के संयुक्त तत्वाधान में वन्य जीव जंतु के स्वास्थ्य संबंधी 21 दिवसीय कार्यशाला में सूरजपुर जिले के पशु चिकित्सक डॉक्टर सीके मिश्रा शामिल हुए। सरगुजा संभाग से पहली बार कोई पशु चिकित्सक किसी इंटरनेशनल कार्यशाला में शामिल हुआ। छत्तीसगढ़ से अकेले डॉक्टर मिश्रा उक्त कार्यशाला में शामिल हुए और 3 सप्ताह के कोर्स को पूरा किया ।राजस्थान के जयपुर टाइगर रिजर्व में आयोजित कार्यशाला में जीव जंतुओं के स्वास्थ्य को लेकर कई चर्चाएं हुई और लंदन से आए अधिकारियों ने डॉक्टर मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसका उपयोग आने वाले दिनों में सरगुजा संभाग के वन्य जीव जंतुओं के लिए डॉक्टर मिश्रा कर सकेंगे ।ज्ञात हो डॉक्टर मिश्रा ने सरगुजा जिले में खतरनाक हो चुके आतंकी हाथियों को ट्रेंकुलाइज करने में महारत हासिल की है। वहीं शहर में घुसे खतरनाक भालू को को ट्रेंकुलाइज कर बड़ा काम किया है। वन्य जीव जंतु के स्वास्थ्य को ले महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे डॉक्टर मिश्रा अब संभाग हो नहीं छत्तीसगढ़ के अन्य जिले में भी काम कर सकेंगे।