कोरबा…वन विभाग की कथित सख्ती के बाद भी जंगली जानवरों के शिकार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है.. कुछ शिकारी अपना पेट भरने के लिए तो कुछ उनके अंगो की तस्करी के लिए जंगलों के खूबसूरत जानवरो का शिकार करते हैं.. जंगली जानवरों के अंगो के तस्करी का एक ऐसा ही मामला जिले के दर्री थाना क्षेत्र मे सामने आया है.. जहां पुलिस ने हिरण और चीतल के सिंग की तस्करी करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है..
जानकारी के मुताबिक जिले के दर्री पुलिस वाहनो की सघन चेकिंग कर रही थी.. इसी दौरान दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रूका कर उसके वाहन की तलाशी ली..तभी तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से 6 नग चीतल व हिरण के सींग बरामद की.. साथ ही जानवरों के कुछ और अवशेष भी जप्त किए गए हैं..
पुलिस सूत्रो के मुताबिक पकडा गया आरोपी
ग्राहक की तलाश में पाली से कोरबा आये थे ..फिलहाल एक आरोपी पुलिस चेकिंग की कार्रवाई को पहले ही भांप गया था और वो फरार होने मे सफल हो गया.. बहरहाल दर्री पुलिस ने जानवरो के अंग के तस्करी का मामला दर्ज कर फरार एक अन्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी है….