सूरजपुर। सामुदायिक पुलिसिंग अभियान के तहत रविवार को बिश्रामपुर थाना द्वारा सूरजपुर जिले के समस्त ड्यूज़ बाल क्रिकेटरों में से 2 टीम बनाकर ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता कराया गया। बिश्रामपुर रेड और बिश्रामपुर ब्लू टीमों के मध्य मैच खेला गया। विश्रामपुर रेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए, 12 ओवर में 03 विकेट पर 102 रन बनाए। जिसके जवाब में बिश्रामपुर ब्लू की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बहुत ही आसानी से मैच को 08 विकेट से जीत लिया।
विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को कप देकर सम्मानित किया गया तथा खेल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को उपस्थित गणमान्य नागरिकों के समक्ष मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। विश्रामपुर ब्लू टीम के रवि राज सूरजपुर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ गणमान्य नागरिक चरण सिंह अग्रवाल, सुभाष गोयल, रमेश दनोदिया, राजू सिंह, चंदन सिंह, विकास सिंह, राजेश जैन, पत्रकार बंधु नरेंद्र जैन, अशोक गुप्ता, गोपाल सिंह विद्रोही, विनय पांडे, गगनजीत सिंह बग्गा उर्फ जानू, विशाल स्वाई तथा थाना बिश्रामपुर के थाना प्रभारी उप निरीक्षक कपिल देव पांडेय, सहायक उपनिरीक्षक विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक इंद्रजीत सिंह, आनंद सिंह तथा आरक्षक अखिलेश पांडे, हरविंदर सिंह, रमेश कसेरा, राकेश साहू, दीपक किस्पोट्टा, आसिफ अख्तर, संजीव राजवाड़े आदि उपस्थित रहे।