सरकारी खजाने पर बेवज़ह 800 करोड़ के ब्याज का भार … TS

अम्बिकापुर

छत्तीसगढ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंहदेव ने आज अम्बिकापुर की एक निजी होटल मे आयोजित एक प्रेसवार्ता मे पत्रकारो को संबोधित किया। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने लोक सुराज मे होने वाली घोषणाओ पर सवाल खडा किया और सरकार की माली हालत खराब होने का दावा किया । इतना ही नही श्री सिंह देव ने हाथी समस्या के समाधान मे सरकार को विफल बताया ।

छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने पत्रकारो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की माली हालत ख़राब है। कैग रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने यह भी आरोप लगाया की समय पर बकाया भुगतान नहीं कर पाने के कारण सरकारी खजाने पर बेवज़ह 800 करोड़ के ब्याज का भार पड़ा है। श्री सिंह ने लोकसुराज के दौरान की गई घोषणाओ को छलावा बताते हुए प्रदेश सरकार से ये सवाल किया है कि एक बार बजट प्रावधान हो जाने के बाद सरकार इन नई घोषाणाओ के लिए धन कहा से लाएगी। जिले तथा प्रदेश के अधिकांश हिस्सो मे गिरते जल संकट पर चर्चा करते हुए विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि पहले जंहा 85 प्रतिशत पानी खेती पर खर्च होता था और 7 प्रतिशत घरेलू कार्य के साथ ही उद्योग मे एक से डेढ प्रतिशत पानी खर्च होता था, लेकिन जल संकट की बनती स्थिती के कारण आने वाले समय मे 75 प्रतिशत पानी कृषि ,12 प्रतिशत घरेलू और उद्योग का प्रतिशत बढकर 9 हो जाएगा। इसके अलावा सरगुजा समेत प्रदेश के अन्य हिस्सो मे हाथी समस्या पर सरकार के सामने प्रश्न चिन्ह खडा करते हुए श्री सिंहदेव ने कहा कि सरकार इस समस्या से निजात नही दिला पा रही है। पूर्व मे सरकार ने कहा था कि हाथी के साथ हमे रहना सीखना होगा। यह एक स्थिती तक ठीक है लेकिन जब मानव औऱ जानवर के बीच अस्तित्व की लडाई होने लगती है तो पहले मानव की सुरक्षा जरुरी है, इस सोंच पर सरकार पूरी तरह से विफल है। लोक सुराज अभियान के दौरान अचानक प्रेसवार्ता आयोजित कर कई मुद्दो पर सरकार को घेरने वाले स्थानिय विधायक और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के ये आरोप कितना गंभीर है ये तो तब पता चलेगा जब घोषणाए पर अमल ना हो लेकिन फिलहाल सरकार पर नजरअंदाजी का आरोप लगाकर टी एस सिंहदेव ने एक बार फिर सरकार को सक्ते मे ला दिया है।