23 गांव में अंधेरा, पानी के लिये मची त्राही-त्राही
सूरजपुर (जरही भटगांव)
प्रतापपुर ब्लाक के दुरती गांव में स्थित विद्युत सब स्टेशन के ट्रांस फार्मर मे अचानक भीषण आग लग गई। आग करीब 6 बजे लगी थी। आग लगने से पूरे गांव मे हङ़कंप मच गया, जहां स्थानीय ग्रामीणो व नगर पंचायत के पानी टैंकर व एसईसीएल के खान बचाव की गाडिया मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घण्टे में आग पर काबू पाया गया। आग लगते ही नगर पंचायत जरही, नगर पंचायत भटगांव सहित 23 गांवो में विद्युत व्यवस्था ठप्प पड़ गई।
बताया जा रहा है कि करीब 23 गांवो की विद्युत सप्लाई इस सब स्टेशन से होती है। पूरे क्षेत्र में सुबह 6 बजे से पानी के लिए इस चिलचिलाती गर्मी में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है कि बिजली व्यवस्था चरमराने से खास कर शहरी क्षेत्रो में पानी के लिए लोग काफी परेशान होते देखे गये, वहीं मामले की जानकारी लगते ही नगर पालिका सूरजपुर से फायर बिग्रेड मौके पर स्थल पर पहुंचा, तब तक आग पर काबू पा लिया गया था, वही विद्युत विभाग के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर विद्युत व्यवस्था के सुधार कार्य मे जुट गए हैं।