शिक्षा विभाग में पदस्थ क्लर्क कैसे पहुचं गया पाकिस्तान बार्डर ….. पाकिस्तान सीमा में घुसने की कोशिश करने का आरोप…

 

– शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल जांजगीर में क्लर्क के पद पर पदस्थ गोवर्धन प्रसाद जगत
– गोवर्धन प्रसाद जगत की दिमाकी हालत ठीक नही…
जांजगीर-चांपा । (संजय यादव )जांजगीर के स्कूल में पदस्थ बाबू गोवर्धन प्रसाद जगत 20 मार्च को अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकला था पर पर वह स्कूल नही पहुचंकर सीधे अमृतसर-पंजाब के बॉर्डर को पार कर पाकिस्तान की सीमा पहुंच गया। जहां सीमा पार कर घुसने की कोशिश करते बीएसएफ के जवानों ने पकड़ा लिया ऐसा बीएसएफ का अरोप है। 3 माह पहले वह घर मे बीना बताये निकल गया था। घर वालो के अनुसार उसका दिमाकी हालत कुछ ठीक नही है। जांजगीर थाना में परिजनो ने ंगुमशुदा की मामला दर्ज कराया था। परिजनो को सूचना मिलने पर उसे लेने के लिए उसके घर वाले बीएसएफ बॉर्डर के लिए निकल गए हैं। फिलहाल बीएसएफ के जवान उसे शक के आधार पर लोपोके थाना में रखा गया हैं ।
पुलिस को मंगलवार को उसके अमृतसर बॉर्डर के पास होने की सूचना मिली तो पुलिस ने संबंधित क्षेत्रों में पतासाजी की। जानकारी मिलने पर गोवर्धन जगत के घर वाले उसे लेने के लिए निकल गए हैं। सोशल मीडिया पर मंगलवार को पेपर कटिंग वायरल हुआ जिसमें लिखा था कि सरहद की ओर बढ़ रहा शक्की पकड़ा गया, आरोपी छत्तीसगढ़ का। इसी आधार पर उसकी पहचान हुई। जांच कर रहे एसआई राजेश सिंह के अनुसार उन्होंने बॉर्डर में बीएसएफ के लोगों से बात कर पूरी जानकारी ली है। गोवर्धन के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। परिजनो ने उसको लेने रवाना हो गये हैं। वहीं जांजगीर थाना मे भी वापस लाने की गुहार लगाई है।