बिलासपुर/जांजगीर-चाम्पा। (संजय यादव) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने जांजगीर-चांपा विधान सभा क्षेत्र से इंजी. रवि पाण्डेय के द्वारा पुछे गये प्रश्न के जवाब में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने युवाओं के लिए मंच खाली रखा है, उन्होंने युवाओं से आवहान किया कि अपनी योग्यता, ताकत, हुनर और बेबाकी के साथ नेतृत्व में आगे आये और कमान सम्हाले। राहुल गांधी ने इंजी. पाण्डेय के प्रश्न को अच्छा प्रश्न बताते हुए उसके जवाब में कहा कि युवा वर्ग को पार्टी से जोड़ने के लिए कई कार्यक्रम तय किया गया है और उसी के तहत प्रत्येक पर संगठन एवं चुनाव में टिकट में हमने उनको प्राथमिकता दी है। उन्होने कहा कि आने वाला दिन युवाओं का है। युवा पार्टी के कार्यक्रमों को आगे लाये, देश उनका इंतजार कर रहा है।
ज्ञात हो कि इंजी. रवि पाण्डेय ने बहतराई स्टेडियम बिलासपुर में आयोजित संकल्प संवाद शिविर में जांजगीर-चांपा विधान सभा का प्रतिनिधित्व करते हुए राहुल गांधी से प्रश्न पूछा था कि युवा वर्ग को पार्टी में ज्यादा से ज्यादा जोड़ने तथा युवा नेतृत्व को पार्टी में आगे लाने आपके द्वारा क्या कार्ययोजना है?