विडियों: …जब कुछ देर के लिए अटल विकास यात्रा के सभा में हुआ हंगामा….पंडाल के बीच पहुंच कांग्रेसी दिखाये काले झंण्डे…फिर क्या हुआ..

जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले के शक्ति नगर मे आज डां रमन सिंह का अटल विकास यात्रा का कार्यक्रम शुरू ही हुआ था. तब तक सब ठीक चल रहा रहा था। मुख्य अतिथि डंा रमन सिंह का सभा स्थल में आगमन होना होता है .फिर नगर के विकास कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास का कार्यक्रम होेने के बाद मुख्यमंत्री विभिन्न शासकीय स्टालो में हितग्राहीयों को देने वाले समाग्रीयों का अवलोकन करते हैं। मंच मे डां रमन सिंह का भव्य स्वागत होता हैं। स्थानीय सांसद विधायक कार्यकर्ता सभी फुल मलाओं से स्वागत करते है। सबसे पहले स्थानीय विधायक का संबोधन होता है.फिर जांजगीर चांपा के सांसद श्रीमति कमला देवी पाटले का संबोधन होता . फिर आता है बारी डां रमन सिंह मुख्यमंत्री जी का अपने संबोधन शुरू ही करने वाले ही होते तभी पंडाल के बीच से जोर-जोर से आवाज आती है . और कुछ युवको द्वारा काले झंण्डे लेकर प्रदेश के सरकार के विरोध मे नारे लगाये जाते है. और हंगामा शुरू हो जाता है। इस सब देख कुछ देर के लिए वहां की कार्यकर्ता व व्यवस्था मे लगे पुलिस को भी कुछ समझ मे नही आता । युवा कांगे्रस के कार्यर्कर्ता पंडाल के बीच में पहंुचकर काले झण्डे लहराते हैं । मंच मे बैठे अतिथि कुछ देर के लिए सन्न रह जाते हैं और भी पुलिस उन युवको तक पहुचंती और युवकों और पुलिस के बीच काफी देर तक झुमाझपटी होता हैं । इन सब के बीच डां रमन अपना संबोधन शुरू करते है। और उन्हे अपने संबोधन मे कहना पड़ जाता हैं कि जब किसी मंत्री की अश्लील सीडी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बनवाई जाती है और सीबीआई के जांच के बाद कार्रवाई करती है तो उनके पार्टी के लोग काले झण्डे लेकर हंगामा मचाते है। छत्तीसगढ के संस्कृति मे नही अश्लील सीडी दिखाना । यहां सभी माता बहनो को सम्मान हैं । पुलिस युवको को पकड़ कर पंडाल से बहार निकाल का गिरप्तार कर लेती है। लेकिन एक सवाल जरूर मुख्यमंत्री के आमसभा में सुरक्षा लेकर जरूर उठता है कि पुलिस चाक चैबंध व्यवस्था के बीच आखिर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल तक कैसे पहंुच गये। इस प्रकार इस हंगामे से सभी अचंभित थे। वही डां रमन सिंह भी इस लचर व्यवस्था से खुश नही हुऐ होगें।

विडियों देखें..