विडियों …इधर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पीटते रहे… और पार्टी के लोग लेते रहे मजा… भाजपा राज में पुलिस नही सुन रही जिलाध्यक्ष की बात ..

पुलिस पीएम रिपोर्ट का कर रहा इंतजार….
जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले भाजपा चिकित्या प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डांक्टर संतोष मोदी के हास्पिटल में सोमवार रात इलाज कराये आये बुडे़ना गांव के लोगो से हाथ घुसों से जोरदार पिटाई कर दी। . उनका कहना है कि मेरे ही पार्टी के लोग मेरे खिलाफ साजिस कर मेरा विरोध कर रहे है। मेरे को सहयोग करने के बजाय घटना से मजा ले रहे हैं .. वही मेरे से मारपीट के बाद कोई भी पार्टी के पदाधिकारी मेरे से हालचाल जानने नही आया.. ये सब एक साजिस के तहत किया गया है। डांक्टर नही चाहता की कोई मरीज की मौत उसके इलाज के कारण हो जाये…..उन्होने आगे एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि की मृतक के परिजनो को रात कोई बार -बार फोन कर निर्देश देते जा रहा था…. जिससे वे लोग बात कर रहे थे. क्या करना है क्या नही….. ये सब फोन से ही बात हो रही थी…आगे डांक्टर संतोष मोदी ने बताया है कि मरीज की हालत हास्पिटल लाने से पहले ही बहुत ज्यादा खराब था.. मेरे द्वारा बार -बार बिलासपुर रेफर करने की बात कह रहा था लेकिन परिजन लेट कर रहे.. बाद में एम्बूलेंस से बिलासपुर ले गये फिर 40 मिनट बाद फिर वापस आये और मेरे मारपीट करने लगे…..आगे रोते हुए डांक्टर मोदी ने कहा की अब मै डांक्टरी नही करूगां.. मेरे उपर जो आरोप लगे है वह गलत है… अमरजीत की मौत हदयगति से रूकने से हुए…भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की पिटाई की घटना कल दिनभर शहर मे चर्चा की विषय रहा, लोग डांक्टर से मारपीट की घटना की निंदा भी करते रहे तो कई लोग डांक्टर के इलाज में सवाल खडें किये…लोग यह भी चर्चा करते रहे कि आखिर डांक्टर संतोष मोदी के साथ ही क्यो मारपीट की घटना होती हैं …इस प्रकार मारपीट की धटना वहां और कई बार हो चुकी है। उधर डांक्टर ऐसोसियसन ने भी घटना की निंदा करते हुऐ बार -बार डांक्टर के साथ मारपीट धटना की शिकायत कलेक्टर एसपी से की है। इस पूरे घटना क्रम में पुलिस ने दोनो पक्षो की शिकायत सुन कर जांच में जुट गई है। घटना सोमवार रात 2 बजे की है जब बुडेना गांव के लोग अमरजीत के इलाज के लिए मोदी हास्पिटल में भर्ती कराये थें . लेकिन तबीयत मे सुधार नही हो पाने के कारण बिलासपुर रेपर कर दिया गया था। बिलासपुर जाते रास्ते मे ही अमरजीत की मौत हो गई । परिजन वापस लौटकर हास्पिटल आकर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डांक्टर संतोष मोदी पर इलाज में लापरवाही करने को आरोप लगाते हुए जमकर पीटाई कर दी। जिससे डांक्टर मोदी के सिर व आंख मे गंभीर चोटे आई है। वही रात में दौड़कर पास के कोतवाली जांजगीर मे जाकर जान बचाई और मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वही मारपीट की घटना का विडियो फुटेज हास्पिटल के सीसीटीव्ही में कैद हो गया है। घटना की सुबह परिजनों ने शव को हास्पिटल के सामने रख कर डांक्टर पर कार्रवाई व मुआवजा की मांग करते रहे। पुलिस को अब पीएम रिपोर्ट का इंतजार है।

विडियों देखें…