लॉयनेस क्लब द्वारा साड़ी व सुहाग सामग्री का वितरण….

 

जांजगीर चाम्पा। पारंपरिक पर्व हरितालिका तीज के उपलक्ष्य में लॉयनेस क्लब के सद्स्यों द्वारा वार्ड क्रमांक 8 में स्थित भगवान शंकर मंदिर एवम हनुमान मंदिर परिसर में महिलाओं को साड़ी एवम सुहाग सामग्री भेंट की गई । उन्हें मिष्ठान वितरित कर तीज पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी और सब के खुशहाली की कामना की।लायनेस क्लब के द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह के कार्यक्रम अपनी संस्कृति और परंपरा को बनाये रखने के लिए आयोजित किये जाते हैं,अध्यक्ष डॉ प्रभा साहू ने कहा कि ये तीज त्यौहार हमारे मन मे एक नई ऊर्जा का संचार कर देते हैं,सचिव कल्पना केशरवानी ने कहा कि यह पर्व महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है । एरिया सलाहकार लॉयनेस जूही गौरहा ने कहा कि महिलाएं निर्जला व्रत कर अपने पति की दीर्घायु एवम परिवार की सलामती की कामना करती हैं। ला. सरोज पाटनी (कोषाध्यक्ष) ने कार्यक्रम की व्यवस्था में सराहनीय योगदान दिया । इस अवसर पर लॉयनेस अनुराधा मिश्रा ला.मधुलता शर्मा ,ला.प्रियंका मोदी,ला प्राची पांडेय,ला.नामिशा थवाईत, ला .गंगा गट्टानी ,ला.अंजू दीवान उपस्थित रहीं ।वार्ड पार्षद रामकुमार यादव जी ने सभी को तीज पर्व की शुभकामनाएं दी एवम लॉयनेस द्वारा किये जाने वाले सेवा कार्यों की सराहना की।