जांजगीर चाम्पा । लाइवलीहुड कॉलेज मे आजीविका विकास कार्यक्रम संचालित होंगे। इसके अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। जिले के युवाओं को स्वरोजगार आधारित कोर्स में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु उनके हुनर को पहचान कर स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उनके उत्पादों को मार्केटिंग गतिविधियों से जोड़कर स्वरोजगार प्रदान करना है।
इस कार्यक्रम को लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर के द्वारा इस हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित की जाएगी यह प्रशिक्षण अल्पावधि की होगी जो जोकि 10 दिनों की अवधि की होगी इसमें आयु की बाध्यता नहीं है। साथ ही शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता नहीं है। लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर द्वारा निम्नलिखित कोर्सों में से कोई दो कोर्स संचालित होंगे जिनमें केक बनाना ,फाइल पैड एवं कवर बनाना, इलेक्ट्रिकल बोर्ड बनाना ,फिनाइल एवं टॉयलेट क्लीनर बनाना ,हर्बल साबुन, निर्माण दरवाजा, मेकिंग एलईडी बनाना ,बायो फ्लॉक मछली पालन, एलुमिनियम विंडो मेकिंग, लिक्विड हैंड वॉश बनाना, बुक बाइंडिंग ,आयात निर्यात, शेयर मार्केट,उपरोक्त सूची के अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर किसी कोर्स विशेष की मांग होने पर लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर द्वारा राज्य कार्यालय को उस कोर्स के बारे में प्रस्ताव भेजा जाएगा l
कोर्स पूर्ण होने के पश्चात अभ्यर्थियों को पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर द्वारा इस नई योजना की सफलता के लिए कॉलेज में काउंसलिंग की प्रक्रिया की जा रही है जिसमें जिले भर के विद्यार्थी अपना नामांकन करा कर अपने पसंदीदा कोर्स का प्रविष्टि करा रहे हैं जिसको कोर्स को अधिक प्रविष्टि प्राप्त होगी उसको उसका संचालन लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर द्वारा किया जाएगा इस हेतु जिले भर के युवाओं से काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेकर इस कोर्स को करके रोजगार प्राप्त करने की अपेक्षा की गई है।