सतना: चुनावी वर्ष में अब कांग्रेस और भाजपा के बीच रस्सा कसी का दौर सुरू हो चुका,, आज फिर कांग्रेस ने भाजपा को बड़ा झटका दिया और केविनेट मंत्री दर्जा प्राप्त पद्दमा शुक्ला का भाजपा से मोह भंग हुया और कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई, पद्दमा शुक्ला के कांग्रेस में शामिल होने पर नेता प्रतिपक्ष ने इसारो ही इसारो में कहा कि देखते जाइये आगे और क्या-क्या होता है,, यही नहीं सतना पहुंचे अजय सिंह राहुल ने राम के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा पर राम को लेकर गंभीर आरोप भी लगाए !
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 27 सितंबर को धार्मिक नगरी चित्रकूट से जन संकल्प यात्रा की सुरुआत करेगे,, राहुल गांधी भगवान कामतानाथ की पूजा अर्चना कर जन संकल्प यात्रा की सुरुआत करेगे और सतना के बीटीआई ग्राउंड में विशाल जन सभा को संबोधित करेंगे,, राहुल गांधी के विन्ध्य आगवन को लेकर तैयारी सभा मे पहुचे नेता प्रतिपक्ष ने कार्यकर्ताओ से अपील की है की ज्यादा से ज्यादा लोग सतना पहुचे, पद्दमा शुक्ला के कांग्रेस में शामिल होने के सबाल पर अजय सिंह राहुल ने कहा कि जब नाव डूबने लगती है तो ऐसे ही वाकिये सामने आते है,, पद्दमा शुक्ला का कांग्रेस परिवार में स्वागत,, चुनाव आते आते कई नजारे और देखने को मिलेंगे,, अजय सिंह राहुल ने कहा कि राहुल गांधी चित्रकूट स्थित कामतानाथ के दर्शन से जनसंकल्प यात्रा की सुरुआत करेगे और चित्रकूट उप चुनाव में कांग्रेस का वनवास खत्म हुया था,, और राम के बाद अब कांग्रेस का 14 वर्ष का वनवास भी खत्म होगा,, अजय सिंह ने कहा कि भाजपा राम के नाम पर ढोंग,, करती है और कांग्रेस का राम से आस्था है,, कैलास यात्रा और अब कामतानाथ के दर्शन पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा की जो बीश वर्षो से राम को भूले हुए है,, वो हार्ड हिन्दूबादी है और जो लोग हिन्दू मंदिर में दर्शन कर ले वो शॉप्ट हिन्दू ये परिभाषा समझ से परे।