अम्बिकापुर –देश दीपक “सचिन”
इस खबर में हम बात कर रहे है सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह की जो सरगुजा के जिलाधीश है, परंपरागत तौर पर इस पद के लोगो को इस तरह कम ही देखा जाता है, ज्यादातर जिलाधीश आर्डर चलाते हुए और निचले कर्मचारियों पर काम का बोझ डालते ही देखे गए है, लेकिन सरगुजा कलेक्टर भीम सिंह ने इस परम्परा को मिथक साबित किया है, सरगुजा के कुछ ही समय के कार्यकाल में वो आम लोगो के बीच लोक प्रिय हो चले है, इसका कारण है इनका हार्ड वर्क, कलेक्टर अपने काम की धुन में इस कदर व्यस्त रहते है की उन्हें समय का भी ध्यान नहीं होता है कार्यालीन समय ख़तम होने के बाद भी भीम सिंह अक्सर शहर में लोगो की समस्याओं का समाधान करते नजर आ जाते है,
ताजा मामला है सोमवार की शाम का जब रिंग रोड स्थित चांदनी चौक में आयोजित नगर निगम के स्वच्छता अभियान के एक कार्यक्रम में कलेक्टर पहचे और शाम लगभग 7 : 30 बजे तक कार्यक्रम में रुके रहे और उपस्थित जन समुदाय की सम्स्स्याओ का निराकरण वही पर किया, इस कार्यक्रम में कलेक्टर भीम सिंह ने लोगो को स्वच्छता के साथ साथ कैशलेस लेन देंन के लिए भी प्रेरित किया,
बहरहाल हर जिले में नए कलेक्टर के आगमन पर आम लोगो को कुछ ना कुछ नयी उम्मीद होती है यहाँ भी भीम सिंह के आगमन के बाद अम्बिकापुर वासियों को उनसे उम्मीदे थी अक्सर चौक चौराहों पर कलेक्टरों के कार्यकाल की चर्चा आम लोगो के मुह से सुनी जाती है, लिहाज वर्तमान सरगुजा कलेक्टर आम लोगो के बीच काफी कम समय में लोकप्रिय हो गए है लोग उनकी कार्यशैली की तारीफ़ करते नजर आते है, तो ऐसे काम को ओवर टाइम करना कहना भी लाजमी होगा,