सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के शिवधारी कालोनी के पास स्थित महुआपारा के खाली पडे खेत मे आज एक दुधमुहे बच्चा लावारिश हालत मे मिला, जिसके बाद स्थानिय व्यक्तियो ने इसकी सूचना क्षेत्र के गांधीनगर पुलिस को दी, और पुलिस ने मौके पर आकर देखा तो बच्चा सीमेंट की बोरी मे था, और पुलिस की हालत और हालात को देख पुलिस ये कयास लगा रही है कि लावारिश हालत मे मिला बच्चा एक दिन पहले ही जन्मा होगा। बच्चा लडका है।
GANDHINAGER POLICE AMBIKAPUR
गांधीनगर पुलिस के मुताबिक उसने बच्चे के मिलने के बाद आप पास लावारिश बच्चे के मां बाप को खोजने का प्रयास भी किया ,लेकिन बच्चा जो लडका है, उसको इस तरह छोड कर जाने वाले मां बाप का फिलहाल कोई पता नही चला है। लेकिन पुलिस ने इस मामले को देखकर लावारिश बच्चे के मां
DIST HOSPITAL AMBIKAPUR
बाप का पता चलने पर उनके खिलाफ कारवाही करने की बात कही है।
इधर पुलिस ने बच्चो को बरामद कर उसकी बेहतरी के लिए अम्बिकापुर जिला अस्पताल मे भर्ती करा दिया है, जंहा उसका इलाज कर रहे डाक्टर उसकी हालत ठीक नही बता रहे है, डाक्टरो के मुताबिक जन्म के दौरान या उसके बाद बच्चे के शरीर मे स्ट्रगल के काफी निशान है। हांलाकि डाक्टरो की टीम उसके बेहतर इलाज कर स्वस्थ होने की बात भी कह रही है।