मुंगेली..प्रदेश में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील है..राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग मुस्तैद है.. ऐसे में पुलिस ने 20 बोरी शराब जप्त कर एक सफलता अर्जित की है..
दरसल जिले की पुलिस लगातार निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देश पर कार्यवाही कर रही है..इसके साथ ही पुलिस ने अपने सूचना तंत्र को एक्टिव कर दिया है..ताकि जिससे उसे हर अप्रत्याशित घटनाओं की जानकारियों समेत अवैध कारोबार पर लगाम लग सके..ऐसे में में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है..जिसकी चर्चाएं जिले में गाहे बगाहे हो रही है..
बता दे की पुलिस ने पूर्णतः शराब बंदी को लेकर लक्ष्य मानकर चल रहे प्रदेश में जिले के पथरिया ब्लाक के बावली गांव में आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने छापामारी की कार्यवाही करते हुए 20 बोरा अवैध शराब पकड़ी है..जिसकी बाजारू कीमत का आंकलन किया जा रहा है..भारी मात्रा में पकड़ी गई इस शराब के खेप के मामले में पुलिस अभी कुछ भी बोलने बताने से बच रही है..हालांकि पुलिस इस मामले का खुलासा वरिष्ठ अधिकारियों की मौजुदगी में करने के बात कह रही है ..