बिलासपुर पटवारी चयन परीक्षा में इग्नू इंस्टीट्यूट से डीसीए और पीजीडीसीए की डिग्री प्राप्त अभ्यर्थियों को अयोग्य करार देने के मामले में हाईकोर्ट ने उक्त भर्ती परीक्षा में एक सीट आरक्षित करने आदेश दे दिए है..
दरसल कवर्धा जिले में वर्ष 2017 में आयोजित की गई पटवारी भर्ती परीक्षा में इग्नू इंस्टीट्यूट से पीजीडीसीए और डीसीए की डिग्री प्राप्त अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षा में पास होने के बावजूद चयन समिति ने भर्ती प्रक्रिया में अयोग्य घोषित कर दिया था, और इस सम्बंध में पटवारी भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थी मोहित कुमार चंद्राकर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी..तथा यह इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के सिंगल बैंच में चल रही थी..जिसमे हाईकोर्ट ने एक सीट रिजर्व करने के आदेश दिए है..