कवर्धा. जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. जिले के दो ब्लॉक कवर्धा और सहसपुर लोहारा में कल पहले चरण का मतदान किया जायेगा. कवर्धा जनपद पंचायत के लिए 273 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें से 102 मतदान केंद्र राजनीतिक रूप संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. यहाँ पंच के 1426 पद के लिए 15481उम्मीदवार, सरपंच के 105 पदों के लिए 399 उम्मीदवार, जनपद पंचायत के 25 पदों के लिए 75 प्रत्याशी मैदान में है. वहीँ जिला पंचायत के 3 पदों के लिए मतदान होगा. कवर्धा ब्लॉक में कुल 60918 महिला मतदाता व 62483 पुरुष मतदाता मतदान करेंगे.
लोहारा विकासखंड के लिए 242 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें माओवाद अतिसंवेदनशील 09, माओवाद संवेदनशील-13, राजनैतिक संवेदनशील 102 मतदान केंद्र हैं. यहाँ पंच के 1290 पद के लिए 10331 उम्मीदवार, सरपंच के 96 पदों के लिए 368 उम्मीदवार, जनपद पंचायत के 25 पदों के लिए 99 उम्मीदवार मैदान में है. वहीँ जिला पंचायत के 3 पद के लिए मतदान होगा. इस ब्लॉक में कुल 54206 महिला व 53950 पुरुष मतदाता मतदान करेंगे.