जांजगीर.चांपा. छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी श्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने के लिये पर्याप्त राशि उपलब्ध करायी जा रही है। आवश्यकतानुसार दवाईयों की खरीदी और निजी चिकित्सकों की भी सेवाएं ली जा सकती है। स्वास्थ्य केन्द्रों को शत.प्रतिशत सुविधायुक्त बनाने के लिये प्रयास किया जा रहा है। प्राथमिकता के आधार पर पहले जिला अस्पताल फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को शत.प्रतिशत सुविधायुक्त किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं का लाभ मरीजों को मिलना चाहिये। अनुपयोगी मशीनों की जानकारी प्रति सप्ताह कारण सहित सचिवालय में उपलब्ध कराने के लिये जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये। चांपा के 30 बिस्तर बीडीएम हास्पिटल को 50 बिस्तर करने की सहमति दी। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार सक्ती में नवनिर्मित शिशुमातृत्व हास्पिटल को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये।