निःशुल्क टैली व जी.एस.टी. प्रषिक्षण दीक्षा एजुकेषन के द्वारा
अम्बिकापुर दीक्षा सेवा समिति द्वारा संचालित दिक्षा एजुकेषन के द्वारा 15 दिसंबर से 15 दिवसीय निःशुल्क टैली कक्षाएं प्रारंभ कि जा रही है। जिसमे किसी भी वर्ग के व्यक्ति विधार्थी,व्यवसायी,गृहणी इस कक्षा अपना पंजीयन करा सकते है। टैैली के इस कक्षा के अंर्तगत बेसिक अकांउटिग व इनवेंट्री तथा टैक्स के अंतर्गत ( जी.एस.टी ) से संबधित जानकारी प्रदान की जाएगी, जिससे व्यक्ति कम्प्यूटराइज़्ड अकांटिग के क्षेत्र मे अपना भविष्य बना सके तथा रोजगार प्राप्त कर सके, टैली की यह कक्षाएं तीन पाली में संस्था मे संचालितं कराई जाएगी जिसमें प्रत्येेेक कक्षाएं प्रतिदिन 1 घंटे की होगी । संस्था के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल ने बताया की यह कक्षाएं उन सभी व्यक्ति व विधार्थीयो के लिए लाभांन्वित होगी जो पार्ट टाइम जाॅब करना चाहते है। तथा अकांउटिग के क्षेत्र मे जाना चाहते है। तथा जिन विधार्थीयो की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से अपनी पढाई नही कर पाते उन सभी के लिए यह कक्षाए पुर्णतःनिःषूल्क होगी । इस कक्षा में एक राष्ट्र एक कर के तहत 1 जूलाई से लागू जी.एस.टी. के बारे में भी संपूर्ण जानकारी दी जाएगी टैली की संपूर्ण कक्षाएं स्वयं आशीष अग्रवाल तथा अष्वनी कुमार धुर्वे द्वारा ली जाएगी इस कक्षांए में केवल वह व्यक्ति ही सम्मलित हो सकता है। जो अपना पंजीयन 14 दिसंबर तक करा लेगे। पजीयंन के लिए 10वी की मार्कर्षीट की फोटोकाॅपी तथा एक फोटो के साथ संस्था से निःशुल्क टैैली पंजीयन फार्म लेकर भरना होगा । अधिक जानकारी के लिए इन नंबरो पर संपर्क करे- 8959848588, 9617574643, 9039714968