बलरामपुर..जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़-झारखण्ड सीमा पर जिला प्रशासन की फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम ने एक ट्रक कम्बल समेत चार लोगों को पकड़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.. वही एक ट्रक कंबल के मामले में तफ्तीश करने में जुटा हुआ है..
दरसल छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अलर्ट पर है..इसके साथ ही जिला प्रशासन की अलग -अलग टीमें भी पड़ोसी राज्यो से आने वाले वाहनों पर नजर जमाये हुए है..और फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम को सफलता भी मिली है..टीम ने ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 0255 को पकड़ा है..इस ट्रक में लगभग 53 बंडल कम्बल लोड थे..
जानकारी के मुताबिक इस एक ट्रक कम्बल को झारखण्ड के पलामू से जशपुर के कुनकुरी ले जाया जा रहा था..इसके अलावा ट्रक में सवार लोगो की माने तो वे इन कम्बलों को एक जगह रख कर सायकलों के माध्यम से गाँवो बेचने का काम करते है..
वही फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीम का कहना है की.. मौके पर से ट्रक सवारों के पास कम्बल के खरीदी बिक्री से सम्बंधित दस्तावेज उन्हें नही मिले है..