सूरजपुर. जिले के डिजिटल ग्राम पंचायत सिलफिली में महिला सरपंच प्रत्याशी की हार से बौखलाए कांग्रेसी नेता ने ग्राम पंचायत के लोहारपारा में सरकारी ट्यूबवेल को क्षतिग्रस्त कर मोटर निकाल ले जाने तथा एक अन्य ट्यूबवेल से जलापूर्ति बाधित कर दिए जाने से नाराज ग्रामीणों ने बीडीसी और सरपंच के साथ भटगांव विधायक के घर पहुंचकर शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. शिकायत पर भटगांव विधायक ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
बताया जा रहा है कि बीते दिनों संपन्न सरपंच पद के चुनाव में डिजिटल ग्राम पंचायत सिलफिली में पूर्व सरपंच अजय सिंह, पुनः सरपंच निर्वाचित हुए हैं. चुनाव में कथित कांग्रेसी नेता की समर्थक सरपंच प्रत्याशी के चुनाव हार जाने से बौखलाए कथित कांग्रेसी नेता पर ग्रामीणों ने लोहारपारा के 2 सरकारी ट्यूबवेल से जलापूर्ति बाधित करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के लोहारपारा में कथित कांग्रेस नेता की समर्थक महिला सरपंच प्रत्याशी को कम वोट मिलने से नाराज होकर. उन्होंने पंचायत प्रशासन द्वारा करीब 6 माह पहले लोहारपारा में 14वें वित्त योजना से लोहारपारा में बोर कराकर ट्यूबवेल लगवाया गया था. समर्थक महिला सरपंच प्रत्याशी के हार से बौखलाए कांग्रेसी नेता द्वारा बोर को क्षतिग्रस्त करते हुए. मोहल्ले वासियों से गाली गलौज करने के साथ ही ट्यूबवेल में लगा मोटर निकाल लिया गया है.
यह भी बताया गया कि कथित कांग्रेस नेता द्वारा हनुमान मंदिर के समीप विधायक मद से लगे ट्यूबवेल के स्टार्टर कक्ष में भी तालाबंदी कर जलापूर्ति बाधित कर दिए जाने से लोहारपारा मोहल्ले में रहने वाले अत्यंत निर्धन परिवारों को विकराल समस्या से जूझना पड़ रहा है. कांग्रेसी नेता की इस हरकत से मोहल्ले वासियों में अत्यंत आक्रोश व्याप्त है.
कथित कांग्रेस नेता द्वारा अपनी समर्थक महिला सरपंच प्रत्याशी की हार से बौखला कर लोहारपारा स्थित एक सरकारी ट्यूबवेल को क्षतिग्रस्त कर उसका मोटर निकाल लिया गया है. वहीं दूसरे ट्यूबवेल के स्टार्टर रूम में तालाबंदी कर जलापूर्ति बाधित कर दी गई है. इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक से शिकायत की गई है. कथित कांग्रेसी नेता के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई जाएगी.
अजय सिंह, सरपंच, सिलफिली