चुनाव से ठीक पहले SDM की छापामार कार्रवाई.. वोटरों को लुभाने बांटे जा रहे थे बर्तन, कपड़े और शराब

कवर्धा. जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वोटर्स को लालच देने का बड़ा मामला में सामने आया है. कवर्धा के पंडरिया विकासखंड के भगतपुर ग्राम पंचायत में वोटिंग से ठीक पहले वोटर्स को लालच देने का खुलासा हुआ है. छापेमार कार्रवाई में बर्तन, कंबल, साड़ी और शराब बांटते कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए लोग प्रत्याशियों के समर्थक बताए जा रहे हैं. बांटी जा रही समाग्रियों को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक कवर्धा के एसडीएम को भगतपुर ग्राम पंचायत के कुछ गांवों में वोटिंग से पहले वोटर्स को लालच देने की शिकायत मिली थी. इसके बाद वहां एसडीओपी नरेन्द्र वेंटाल के साथ एसडीएम की टीम पहुंची. गांव से साड़ी, बर्तन, शराब और कंबल मिले. बताया जा रहा है कि वोटर्स को प्रलोभन देने के लिए ये सामान बांटे जा रहे थे. टीम ने 2 व 3 फरवरी की दरम्यानी रात करीब 2 बजे छापा मारा. जब्त की गई सामग्रियों को पांडा तराई पुलिस थाने में रखवाया गया है.