जांजगीर-चांपा। जिले में बनी फिल्म ‘आजा नदिया के पार’ जिसके निर्माता निर्देशक हैं. ज्ञानेश तिवारी यह फिल्म 7 फरवरी को विभिन्न सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका मैं है अशरफ अली, दयाल विनोद उपाध्याय, विनायक अग्रवाल कामेडी किंग जिसे छत्तीसगढ के लोग ढोल ढोल के नाम से जानते है. दूजे राम निषाद, सरला सिंह, मंदिरा नायक, धर्मेंद्र सेन, बाबूलाल सेन, राम कुमार खांडे, तरुण बघेल, लक्ष्मी नारायण सोनी आौर विशेष भूमिका मे अशोक उपाध्याय नजर आयेगे.
इस फिल्म में विनोद अध्याय, सरला सेन, विनायक अग्रवाल जहां गंभीर भूमिका में नजर आएंगे. वहीं पर दूजे निषाद, अशोक उपाध्याय, तरुण बधेल, मंदिरा नायक और धरमे्द्र सेन दर्शको को गुद गुदाने और हसाने काम काम कर रहे है. फिल्म काम कैमरा छत्तीसगढ के सिनियर कैमरामेन दिनेश ठक्कर है. तो मेकअप अनुश्का और हेयर निधि माथुर ने किया है. फाइट मास्टर वरुण पान्डेय है. कोरियो ग्राफर मनोज दिप शशांक तिवारी पटकथा संवाद ज्ञानेश तिवारी गीत ज्ञानेश तिवारी शफिक खान के है. यूटुब मे बेहद पसंद किये जाने वाले गीतो को संगीत दिया है. अभिनव तिवारी शौरभ महतो और गीतो को स्वर से सजाया है. छत्तीसगढ के जाने माने पास्व गायिका चंपा निषाद अभिनव तिवारी और शफिक खान ने इस फिल्म के लिये लोग प्रतिक्षा कर रहे है. क्योकि इस फिल्म काम पहला पार्ट ‘ले चल नदिता के पार’ को लोगो ने बहुत पसंद किया है. जांजगीर-चाम्पा के नगरदा क्षेत्र में शूट किया गया फिल्म 7 फरवरी को दर्शकों के लिए लाया जा रहा है.
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस फिल्म का प्रीमियर भी के मेट्रो टॉकीज में किया जाएगा. जहां 36गढ़ी फिल्मों के जाने माने चेहरे नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म 07 फरवरी को मेट्रो टॉकीज जांजगीर में से जुड़े सभी कला कलाकार टेक्नीशियन नजर आएंगे. जांजगीर के इतिहास में यह पहली बार होगा. किसी फिल्म का जांजगीर के किसी सिनेमाघर में किया जा रहा है. 07 फरवरी को सितारों की महफिल से सजेगा मेट्रो सिनेमा.