जांजगीर-चांपा. मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के तहत जिलें में 17 नये मतदान केन्द्र बनाये गये है। मतदान केन्द्रों की संख्या पूर्व में 1389 था, जो अब बढ़कर 1406 हो गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार बनसोड़ ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अकलतरा में चारपारा एवं बुचीहरदी, सक्ती विधानसभा क्षेत्र में बालपुर, देवरी एवं जेठा, चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र में आडिल, सकर्रा, लिमगांव, फगुरम एवं लटियाडीह, जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र में आमाकोनी, चिस्दा, कुरदा एवं बरपाली तथा पामगढ विधानसभा क्षेत्र में मेंहदी, राहौद एवं कनस्दा इस प्रकार कुल 17 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या 1200 तथा शहरी क्षेत्रों में 1400 से अधिक होने के कारण मतदान केन्द्र में वृद्धि किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र अकलतरा में मतदान केन्द्रों की संख्या 233 तथा मतदाताओं की संख्या 1 लाख 98 हजार 426, विधानसभा क्षेत्र जांजगीर-चाम्पा में मतदान केन्द्रों की संख्या 218 तथा मतदाताओं की संख्या 1 लाख 97 हजार 829, विधानसभा क्षेत्र सक्ती में मतदान केन्द्रों की संख्या 230 तथा मतदाताओं की संख्या 1 लाख 93 हजार 267, विधानसभा क्षेत्र चन्द्रपुर में मतदान केन्द्रों की संख्या 256 तथा मतदाताओं की संख्या 2 लाख 10 हजार 443, विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर में मतदान केन्द्रों की संख्या 258 तथा मतदाताओं की संख्या 2 लाख 22 हजार 851, विधानसभा क्षेत्र पामगढ़ में मतदान केन्द्रों की संख्या 211 तथा मतदाताओं की संख्या 1 लाख 90 हजार 764 हो गई है। मतदान केन्द्रों की जानकारी जिले के वेबसाईट पर अपलोड किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बनसोड़ ने यह भी बताया कि 31 जुलाई से द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जारी है, पात्र व्यक्ति 21 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकते है। मतदाता सूची में संशोधन, विलोपन का भी कार्य जारी है।