जिले में न्यूज चैनल के नाम वसूली कर रहे दो फर्जी पत्रकार पकड़ाए…

  • दूसरे न्यूज चैनल के नाम से खबर नही दिखाने के एवज पर रूपये का कर रहे थे उगाही..
    जांजगीर चांपा। जिले में इन दिनो फर्जी पत्रकार की बाढ़ आ गई है। ऐसे मे जो दिन भर मेहनत कर न्यूज रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकारों को काम करने मे परेशानी हो रही हैं । वही आज फर्जी न्यूज चैनल के रिपोर्टर बन शहर में घुम – घुम व अपने चैनल का रौब दिखाकर पैसे एठने वाले दो पत्रकार पकड़ में आये हैं। दोनो शहर मे कई वर्षो से अपने आप की टीवी चैनल को पत्रकार बताते रहे थें । सेमरा निवासी योगेश पाण्डेय, साथी मनीष को आज शहर मे एक व्यसायी से दूसरे चैनल में खबर रोकवाने की बात कहते हुए 30 हजार की मांग करने लगे। व्यसायी ने दोनो फर्जी पत्रकारों के कहे अनुसार पैसे भी दे दिये। जब इस बात की खबर चैनल कि लिए काम करे रिपोर्टरों को लगी ,तब दोनो फर्जी पत्रकारो को बुलाकर व्यसायी के सामने खड़ा कर मामले की जानकारी ली गई, अपने अवैध वसूली का पर्दाफंास होते देख योगेश पाण्डेय व साथी मनीष ने अपनी गुनाह व्यसायी के सामने काबुल कर, माफी मांगने लगे। लेकिन इस प्रकार जिले मे बढ रहे फर्जी पत्रकारों के कारण खबरों के लिए दिनरात एक कर देने वाले मेहनत कश पत्रकारो को बदनामी झंलनी पड़ती हैं। वही दोनो फर्जी पत्रकारो ंके खिलाफ पुलिस से शिकायत कर दी गई। वही ऐसे लेागेा पर सक्त कार्रवाई करने की मांग भी की गई है। आये दिन इस प्रकार की घटना रोज देखने को मिल रही है। शहर मे अपने आप को बडें न्यूज चैनलो के रिपोर्टर बता कर दूसरे चैनल के नाम पैसे की वसूली करने की घटना आम हो गई हैं , शहर मे पत्रकारिता के नाम खराब कर रहे कुछ चंद लोगो के कारण पूरे पत्रकारिता खराब हो रही है। अब समय आ गया है आम लोग मे ऐसे लोगो से सचेत रहे है , और कही भी इस प्रकार की बात सामने आने पर तत्काल संबंधित पुलिस थाने में इसकी सूचना दे। तभी इस प्रकार हो पत्रकारिता के नाम पर अवैध वसूली पर रोक लगेगी। पत्रकारिता के नाम लोगो से धोखाधड़ी पैसे ऐठने और अपने न्यूज चैनल के नाम डर दिखाकर खबर चलाने के नाम कई और लोग शहर मे घुम रहे है जिसका खुलासा भी जल्द हो सकता हैं ।
    जनपद अकलतरा मे भी अधिकारीयों को धमकाते पकड़ाये फर्जी पत्रकार.
    अकलतरा जनपद कार्यालय में भी फर्जी पत्रकारो द्वारा कार्यालय के अधिकारीयो धमकाते पकड़ मे आये हैं । यहां फर्जी पत्रकारो द्वारा चैनल के नाम अधिकारी से धौस दिखाकर पैसे की मांग की जा रही थी। और नही दिने पर धमकी दी जा रही थी। कार्यालय के अधिकारी ने एकजुट होकर पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी । पुलिस उन फर्जी पत्रकारों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।