चुनावी माहौल में भरमार बंदूक के साथ एक गिरफ्तार.. पुलिस को देख कर भाग रहा था..

बलरामपुर.. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्थाओं समेत अपने सूचना तंत्र को अलर्ट पर रखा है.वही पुलिस ने आज एक भरमार बंदूक समेत एक ग्रामीण को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है..

दरसल जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम जोकपाठ में मुखबिर की सूचना पर पुलिस पहुँची थी..इस दौरान पुलिस को देख जंगल की ओर भाग रहे ग्रामीण को पुलिस ने पकड़ा है..पुलिस ने उक्त ग्रामीण के कब्जे से एक नग भरमार बंदूक जप्त की है..तथा पुलिस गिरफ्त में आये ग्रामीण के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी में जुटी हुई है..

बता दे की जिले का जोकपाठ गांव पहले कभी नक्सलियों का ठिकाना हुआ करता था..और इस क्षेत्र से नक्सलवाद के खात्मे के बाद अब भी कई ऐसे ग्रामीण है..जो सन्देह के घेरे में है..

पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा के मुताबिक विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस लगातार टीमें बनाकर अवैध हथियारों,अवैध मादक द्रव्यों,तथा अवैध सामग्रियों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए प्रयासरत है..ताकि क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराया जा सके..