अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ के महानगरों में शुमार अम्बिकापुर में सरगुजा यूनिवर्सिटी के कुलपति को यहाँ की ट्रैफिक में चलना ही नही आता। कुलपति जी रोड़ में कहीं भी कार खड़ी करवा कर बाजार करना शुरू कर देते हैं। शहर के बिगड़े ट्रैफिक सिस्टम में कुलपति जी किस कदर शामिल हैं कई दफा सड़को में जाम और किसी शॉप के बाहर उनकी गाड़ी को इस तरह खड़ी देखी जा सकती है।
अम्बिकापुर शहर ने तो स्वच्छता के मामले में खूब नाम कमाया है लेकिन ट्रेफिक सिस्टम दुरुस्त हो, इस दिशा में जिम्मेदार और समाज में आगे की पंक्तियों में दिखाई देने वाले लोग सकारात्मक भूमिका नही निभा रहे है। पुलिस कर्मी भी इनका रौब देखकर कुछ बोलने की हिमाकत नही करते।
शहरवासियो से मांगता हूं माफी.. कुलपति
इस पर कुलपति प्रोफेसर रोहिणी प्रसाद ने कहा, मैं शर्ट सिलाई के लिए दिया था। उसे ही लेने गया था तब ड्राइवर ने गाड़ी रोड में खड़ी कर दी। मैं शहर वासियों से माफी मांगता हूं। अब कभी ऐसा नही होगा।