जांजगीर चांपा । चुनावी वर्ष में सभी नेता बड़े -बड़े वादे करते है। लेकिन चुनाव जीतने के बाद सब भूल जाते है। वैसा ही वादा आज जांजगीर चांपा लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रवि भारद्वाज ने मिडिया से चर्चा के दौरान कही। उन्हांेने ने कहा कि मेरे पिता जी का सपना था कि क्षेत्र के लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले। लेकिन अभी तक आमजन को यह सुविधाये नही मिल रही है। अगर मै चुनाव जीतता हूं तो इस लोकसभा क्षेत्र मे जरूर मेडिकल काॅलेज खुलवायेंगे। लेकिन देखा जा रहा है कि जिस विधानसभा क्षेत्र में स्वयं कांग्रेस प्रत्याशी रवि भारद्वाज निवासरत है वहां की स्वास्थ्य सुविधाओ का हाल बेहाल है। ग्रामीणो द्वारा इनकी शिकायत समय- समय पर लगातार करते आ रहे है लेकिन वहां की हालत ज्यांे की त्यों बनी हुई है। लोगो को छोटी -छोटी बीमारी के इलाज के लिए अन्य जिले जाना होता है। आप को बता दे यह वादा जांजगीर चांपा के कांग्रेस प्रत्याशी रवि भारद्वाज कर रहे हैं जिनके पिता स्व परसराम भारद्वाज स्वयं 5 वर्षो से सांसद रहे हैं। लेकिन आज तक इस ओर किसी प्रकार की पहल नही की गई । पामगढ़ विधानसभा के अन्तर्गत खरौद,राहौद,शिवरीनारायण क्षेत्रो मे स्वास्थ्य सुविधाऐ इतनी बत्तर है. आम जन को स्वास्थ्य सुविधाओ के लिए दर -दर भटकना पड़ रहा है। बेहतर इलाज नही हो पाने के कारण लोग गंभीर बीमारी का इलाज नही करा पा रहे है। वही इस चुनावी वर्ष में नेताओ द्वारा लोगो को झुठा वादा कर वोट पाने की जुगत में लगे है। आम जन भी इस चुनाव वर्ष में इन नेताओ के चुनावी वादे को अच्छी तरह समझते हैं ।