जांजगीर चांपा । केन्द्र सरकार के कृषि कानुन बिल के विरोध मे किसानो का समर्थन मे कांग्रेसीयो द्वारा एनएच 49 में चक्काजाम कर प्रदर्शन किया। जांजगीर के नेता जी चैक पर चक्काजाम कर रहे कांग्रेसीयो की संख्या गिनती की रही.बल्कि सुरक्षा मे लगे पुलिस की संख्या कांग्रेसीयो से ज्यादा दिखी..इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस पार्टी मे संगठन के स्थिति क्या है.. कमजोर नेतृत्व के कारण इसका इसर प्रदर्शन में भी दिखा। हांलाकि कांग्रेसी चक्काजाम करने मे सफल रहे। नेता जी चैक पर बैठकर चारो ओर से बेरीकेट्स लगाकर जाम कर दिया । दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ चक्काजाम 3 बजे समाप्त हो गया। जिस किसानो के समर्थन में कांग्रेसी चक्काजाम कर रहे थे वहां मुश्किल से दो चार ही किसान नजर आये जो मुलतः कांग्रेस पार्टी के ही कार्यकर्ता थे। कांग्रेस जिन किसानो के समर्थन में कृषि कानुन बिल का विरोध कर रही है उस विरोध प्रदर्शन किसान भी नही पहुचे…शहर के दर्जन भर कांग्रेसी ही 3 घंटे मोर्चा संभाले रखा। कांग्रेसीयो के इस चक्काजाम से आने जाने वालो को भी खासे परेशानीयों का सामना करना पड़ा। जिसके कारण आमजन भी प्रदर्शन कर रहे लोगो को ही खरीखोटी सुनाते रहे हैं।
पुलिस प्रशासन द्वारा नही बनाया गया रूट चार्ट…
कांग्रेसीयो का चक्काजाम की सूचना पुलिस प्रशासन को एक दिन पहले ही मिल गई थी। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की रूट चार्ट का सूचना समाचार के माध्यम से नही दिया । जिसके कारण स्टेशन जाने वाले रूट के अलावा,रोजाना कामकाजी लोगों को आने जाने में खासे परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस प्रशासन द्वारा रूट डाइर्वट कर लोगो को आने जाने के लिए पहले से सूचना देना चाहिए था लेकिन पुलिस प्रशासन ने पहले से आमजनो को रूट डाइर्वट की सूचना नही दी। दिगर जिलो से आने जाने वालो को रोड जाम होने के कारण भटकना पड़ा। आमजनो को परेशानी न हो जिसके रोड डाइर्वट कर व्यवस्था बनाना था लेकिन ऐसा किसी प्रकार की व्यवस्था नही दिखा।
vc_row]