रायपुर.कलेक्टर ओपी चौधरी ने अंततः इस्तीफा दे दिया है..और उनका इस्तीफा भी सरकार ने मंजूर कर दिया है..वही अंकित आनन्द को रायपुर कलेक्टर बनाये जाने की खबरे निकल कर आ रही है..
दरसल रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी के भाजपा में शामिल होकर चुनाव लड़ने के संकेत मिल रहे थे..जिसका अब पटाक्षेप हो गया है..सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर कर दिया है..और रायपुर कलेक्टर के तौर पर अंकित आनन्द की ताजपोशी किये जाने की खबरे मिल रही है…
बता दे की कांग्रेस के गढ़ में सेंध मारी करते हुए भाजपा ने रणनीति यह अपनाई है.जिससे ओपी चौधरी के रूप में कांग्रेस का किला रहे खरसिया सीट को अपने पाले में लिया जा सके…
रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा सीट पर वर्तमान में कांग्रेस के दिवंगत नेता नन्दकुमार पटेल के पुत्र उमेश पटेल विधायक है..इस क्षेत्र में अघरिया समुदाय के लोगो की बहुलता है..तथा ओपी चौधरी और उमेश पटेल दोनों ही अघरिया समुदाय से आते है..इतना ही नही ओपी चौधरी क्षेत्र के युवाओं के रोल मॉडल माने जाते है..और यही कारण है की ओपी चौधरी की लोकप्रियता को भाजपा इस विधानसभा चुनाव में भूना सकती है..