कोरबा.. पान ठेले वाले ने उधार के 50 रूपए वापस मांगे तो पड़ोसी दुकानदार ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया.. उधारी की राशि मांगने पर दुकान का सामान फेंक दिया घटना के बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए.. मामले की जांच शुरू कर दी है..
दरसल हत्या की ये सनसनीखेज वारदात कोरबा जिले के दर्री थानाक्षेत्र की है.. जहाँ उधारी के 50 रुपए मांगने पर एक युवक आक्रोशित हो गया उसने दुकान का सामान बाहर फेंक दिया दुकानदार की पीट पिटकर हत्या कर दी..पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ..
उधारी के 50 रुपये मांगने से चली गई जान…
पुलिस के मुताबिक जेलगांव चौक के पास संतोष सिंह ठाकुर का पान ठेला दुकान है..और शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे जेलगांव चौक पर दुकानदारी करने वाला दीपू संतोष के पास पहुंचा था..तब उसने उधारी में सामान की मांग की.. संतोष ने दीपू से पूर्व में लिए सामान की राशि लौटाने को कहा.. इसके बाद ही उधारी देने की बात कही.. इससे दीपू नाराज हो गया.. उसने संतोष से विवाद करते हुए पान गुमटी से सामान निकालकर बाहर फेकना शुरू कर दिया..दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई..और इसी दौरान सन्तोष के मौके से भाग जाने के बाद उस समय यह मामला शांत हो गया था..सन्तोष के पान ठेले का सामान बिखरा हुआ था..तब लोगो की सूचना के बाद सन्तोष का पुत्र मुकेश पान की दुकान में पहुँच उन सामानों को व्यवस्थित कर पुलिस को मौके पर बुलाया था..तब पुलिस ने मामूली मारपीट समझ कर दीपू से किसी तरह की पूछताछ नही की थी..और पुलिस वापस लौट गई थी..और देखते ही देखते रात हो गई..लेकिन सन्तोष अपनी दुकान में लौटा तो नही..बल्कि दीपू रात में सन्तोष के दुकान चाकू लेकर जा पहुँचा.. और सन्तोष को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ा रहा..तथा मुकेश भी किसी तरह से पान दुकान बंद कर अपने घर चले गया.. लेकिन सन्तोष घर नही पहुँचा था…
गुप्तांग में आई थी गम्भीर चोट..
वही मुकेश घर में पिता के आने का इंतजार कर रहा था.. इसबीच पड़ोस में रहने वाले अवधेश ने मुकेश को सूचना दी की संतोष बीरजी ढाबा के सामने एनटीपीसी बाऊंड्रीवाल के किनारे पड़ा है.. तथा अवधेश और मुकेश बाइक से बीरजी ढाबा के पास पहुंचे.. देखा कि संतोष सिंह अचेत अवस्था मे पड़ा हुआ है..उसके कपड़े भी फटे हुए थे..यही नही उसके गुप्तांग से रक्त स्त्राव हो रहा था..तब आनन फानन में संतोष को एनटीपीसी के विभागीय अस्पताल पहुंंचाया गया..जहाँ परीक्षण के दौरान डॉ. ने संतोष को मृत घोषित कर दिया..और मुकेश की सूचना के बाद पुलिस ने दीपू को गिरफ्तार कर लिया है…