फ़टाफ़ट डेस्क.. उत्तर भारत मे गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हरियाणा सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां एक सप्ताह के लिए और बढ़ाने का ऐलान किया है..जिसके बाद अब हरियाणा में 8 जुलाई को स्कूल खुलेंगे..सरकार ने यह आदेश निजी और सरकारी दोनों स्कूलों के लिए दिए है..
जानकारी के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली समेत समूचे उत्तर भारत मे भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है..और पारा 40 डिग्री से ऊपर बना हुआ है..
दिल्ली सरकार के मुताबिक गर्म मौसम को देखते हुए कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं के लिए छुट्टियां एक सप्ताह तक बढ़ा दी गई है..यानी अब इन स्कूलों के ताले 8 जुलाई से खुलेंगे..जबकि उच्च कक्षाओं में अध्ययन -अध्यापन का कार्य तय शेड्यूल के मुताबिक ही होगा..
बता दे कि इससे पहले भी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओड़िशा जैसे राज्यो में गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई गई थी..और 23 जून से लेकर 26 जून के बीच इन राज्यो में स्कूलों के ताले खुले थे..