रायपुर…छत्तीसगढ़ में बहुजन समाज पार्टी आज अपने पत्ते खोल सकती है.. विश्वस्त सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी की पहली प्रत्याशियों की लिस्ट आज शाम तक जारी होने के आसार है..जिसमे 6 प्रत्याशियों के नामो की घोषणा होगी..
बता दे की छत्तीसगढ़ में पहली बार विधानसभा में अपना किश्मत आजमाने के लिए सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री रहे अजित जोगी की छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस चुनाव मैदान में है..तथा छजका और बसपा में विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन हुआ है..और छजका ने बसपा को 35 सीटें दी है..जिसके बाद दोनों ही राजनैतिक दलों का एक सयुंक्त सम्मेलन 13 अक्टूबर को बिलासपुर मे हुआ था..
वही उक्त सयुंक्त सम्मेलन के बाद यह कयाश लगाए जा रहे थे..की बसपा जल्द ही अपने प्रत्याशियों की नामो की घोषणा करेगी..और जानकर सूत्र बताते है की आज शाम बसपा अपने प्रत्याशियों की पहली सूची आज जारी करने जा रही है..जिसमे ऋचा जोगी समेत 6 नामो पर मुहर लग सकती है..