जांजगीर चांपा। रेलवे की चोरी की बिजली से कारोबार चला रहे कन्हाईबन्द कोल डिपो की करतूत आखिरकार उजागर हो ही गई। खबर सामने आते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया और कोल डिपो संचालक पर कड़ी कार्रवाई की गई। चोरी कर लिए बिजली कनेक्शन को काट दिया गया है और कोल डिपो संचालक को नोटिस दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, कोल डिपो लंबे समय से रेलवे की बिजली का अवैध इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन अब मीडिया में खबर चलने के बाद रेलवे अधिकारियों ने सीधे मोर्चा संभाल लिया। यह कार्रवाई भले ही पहली और फिलहाल छोटी मानी जा रही हो, लेकिन संकेत साफ हैं—आगे और भी बड़ी कार्रवाई तय मानी जा रही है। रेलवे की संपत्ति की खुलेआम लूट और बिजली चोरी जैसे गंभीर मामले में अब सवाल यह भी उठ रहा है कि
👉 अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
👉 किसके संरक्षण में चलता रहा यह खेल?
फिलहाल कन्हाइबंद कोल डिपो में हड़कंप मचा हुआ है और अन्य अवैध गतिविधियों की जांच भी शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
“खबर का असर साफ है—अब लापरवाही नहीं, कार्रवाई होगी” ।
