
जांजगीर.चांपा। जिला मुख्यालय में नेता जी चैक से बीटीआई चैक की सड़के में इतने गडडे हो गये है कि यहां रोड़ का नमो निशान मिट गया हैं . रोड़ के नाम पर सिर्फ मिटटी दिख रहा हैं . इसी जर्जर रोड पर अब 14 अगस्त को जिले के कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ सहित अधिकारी व स्कूली बच्चे स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सादभावना दौड़ लगायेगे। नेशनल हाइवे 49 का हाल बेहाल है। जगह.जगह गड्ढों में बारिश का पानी भर गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परेशानियों को देखते हुए विभागीय अधिकारियों द्वारा गड्ढे को मिट्टी व गिट्टी से पटवा दिया गया। इससे सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है। ज्ञात हो कि नेशनल हाइवे शहर के विवेकानंद मार्ग होकर गुजरी है। सबसे अधिक बदतर स्थिति स्टैंट बैंक के सामने की है।
मुख्य अतिथि का आगमन भी इसी रोड़ से ….
जिला मुख्यालय में इस बार स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री टीएस बाबा होगे। जो हाई स्कूल मैदान पर ध्वजारोहण करेगें. मुख्य अतिथि का भी आगमन इसी रोड़ से होना है. आपको बता दे कि इस रोड़ से मुख्य अतिथि के साथ जिले के कलेक्टर का आना जाना भी होगा । अब दिखना होगा की इस रोड स्थिति सुधार पाती है की नही।