बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखण्ड के ग्राम बघिमा के आश्रित ग्राम भेस्की के ग्रामीण मज़दूर मनरेगा के मजदूरी भुगतान के लिए पिछले कई महीनों से सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पर मजबूर है । वही इन मजदूरों को प्रभारी मंत्री के आस्वासन के एक माह बाद भी मजदूरी राशि का भुगतान नही हो पाया है। गौरतलब है कि पिछले माह लोक सुराज अभियान के तहत विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करने पहुँचे जिले के प्रभारी मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ग्राम भेस्की के ग्रामीण मजदूरों से स्थानीय कलेक्ट्रेट कार्यलय में मुलाकात की थी और उनसे मजदूरी भुगतान के संबघ में लिखित शिकायत की थी ,तब प्रभारी मंत्री ने आश्वस्त किया था कि उन्हें मजदूरी भुगतान जल्द कर दिया जाएगा,तथा मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे,बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारियों ने मंत्री के आदेश को ही दर किनर कर दिया । जिसका खामियाजा गांव के इन ग्रामीण मज़दुरो को भुगतना पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि डेढ़ वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत बघिमा के आश्रित ग्राम भेस्की में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत तालाब गहरी करण, तालाब और डबरी निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया था,और उक्त कार्य मे संलग्न मजदूरों का मजदूरी भुगतान अधर में लटका पड़ा है। इसके अलावा ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में आयोजित होने वाले समाधान शिविर में भी इस मामले की शिकायत की गई थी,लेकिन जिम्मेदार अधिकारीयो ने कुछ मजदूरों का मजदूरी भुगतान आनन फानन में कर दिया, और समाधान शिविर में मजदूरों के उक्त शिकायत को निराकृत बता दिया, जबकि आज भी 2 दर्जन से अधिक मजदूरों के हजारो रुपये का मजदूरी भुगतान लम्बित है।
वही इस सम्बंध में राजपुर के एसडीएम और प्रभारी सीईओ शिव बैनर्जी मामले की जांच कराकर मजदूरों को भुगतान कराने की बात कह