अम्बिकापुर
पीएसससी व व्यापम की प्रतियोगी परीक्षा के लिये शहर में केंद्र बनाये जाने से रविवार को हजारों की संख्या में युवाओं की भीड़ जुटी। पीएससी द्वारा एसीएफ व रेंजर भर्ती के लिये दो पाली में परीक्षा आयोजित की गई थी। इसके लिये चार केंद्र में 22 सौ से ज्यादा अभ्यर्थियो के लिये व्यवस्था की गई थी, वहीं व्यापम द्वारा नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिये शहर मे छह केंद्र बनाये गये थे। नर्सिंग की परीक्षा में करीब साढ़े तीन हजार प्रतियोगी शामिल हुये। पीएससी की परीक्षा दो पाली में सम्पन्न हुई। इस परीक्षा में पीएसससी द्वारा 22 सौ से ज्यादा युवाओं का केंद्र यहां दिया गया था। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक चली और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू हुई। इसी प्रकार नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिये व्यापम द्वारा शहर में 35 सौ से ज्यादा प्रतियोगियों के लिये 6 केंद्र बनाये गये थे। यह परीक्षा सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक चली।