अम्बिकापुर
इस देष को बनाने में स्व. इंदिरा जी का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने नारा दिया गरीबी हटाओं और उन्होंने सिर्फ कहा नहीं बल्कि काफी कुछ करके दिखाया देष में गरीबी को दूर करने कई कार्यक्रम चलाये गये जिसके कारण देष उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ा।
उक्ताषय जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने स्व. इंदिरा जी के पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय कोठीघर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री सरदार पटेल को याद करते हुए कहा कि प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कठीन परिस्थितियों में 556 रियासतों को एक कर अलग-अलग 556 प्रांतों में बंटे देष को एकता के सूत्र में बांधा। आजादी के बाद बंटवारे से उत्पन हुई विभिन्न समुदायों में चल रहे दंगे व अराजकता को लगाम लगाने साहस भरा कदम उठाते हुए कई धार्मिक एवं अराजक संगठनों पर पाबंदी लगाई और प्रधानमंत्री नेहरू के नेतृत्व में देष में स्थिरता लाने में सरदार पटेल ने अहम योगदान दिया। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री बाल कृष्ण पाठक ने कहा कि गृहमंत्री सरदार पटेल का व्यक्तित्व व उनके कार्य करने की क्षमता का ही परिणाम है कि आज देष विभिन्न प्रांतों में बंटने के बावजुद एक साथ हैं। श्री पाठक ने कहा कि स्व. इंदिरा जी कांग्रेस में तथा देष में प्रधानमंत्री के रूप में सबसे कठोर निर्णय लेने वाली नेत्री थी, जिसके कई सकारात्मक परिणाम सामने आये। पाकिस्तान से बंग्लादेष का विभाजन सबसे बड़ा उदाहरण है। पूर्व प्रधामंत्री स्व. इंदिरा जी ने देष से गरीबी हटाने विषेष कदम उठाये सबसे पहले उन्होंने देष के बैंकों का राष्ट्रीकरण किया, जिसका परिणाम यह हुआ कि आम लोगों के लिये समृद्धि के द्वार खुले और लोगों को बैंक से कार्य करने के लिये कर्ज मिलने लगा। कार्यक्रम में मिडिया सेल अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा, महामंत्री राजीव अग्रवाल, गजेन्द्र सिंह, मो. इस्लाम, इन्द्रजीत सिंह धंजल, मो. अब्बास, प्रियम सिंह, मधु दीक्षित, आशिष वर्मा, वेद प्रकाश शर्मा वेदी, बैजनाथ ठाकुर, जिलानी खान, विनोद एक्का, दुर्गेश गुप्ता, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, संध्या रवानी, शेख नसीमा, शकीला परवीन, विकास सिंह, चन्द्र प्रकाश सिंह, रौशन कन्नोजिया, राहुल, केशव दीक्षित, मोनु सिन्हा सहित काफी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।