11 हाथियों के दल ने ग्रामीण को कुचलकर मारा..!

सूरजपुर 

प्रतापपुर से राजेस गर्ग 

जंगली हाथियों ने ग्राम मदननगर में बीती रात एक ग्रामीण को पटक कर मार डाला घटना की सुचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुच उपवन मंडलाधिकारी श्री मति प्रभा खलखो ने मृतक की पत्नी को पच्चीस हजार रूपए की सहायता राशी उपलब्ध कराइ | हाथियों का दल मदननगर – कनकनगर के जंगल में डेरा जमाए हुए हैं | माडल स्कूल कनकनगर जाने वाले स्कूल वाहनो के लिए भी हाथियों की उपस्थिति खतरनाक बनी हुई है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार इग्यारह जंगली हाथियों का दल ग्राम कनकनगर – मदननगर के बीच जंगल में डेरा जमाए हुए हैं जो पिछले कई दिनों से कनकनगर में फसल नुक्सान कर रहे थे बीती रात वन विभाग की टीम के साथ कनकनगर के ग्रामीणों ने पटाखा एवं बेंडबाजा के साथ हाथियों को खदेड़ना प्रारंभ किया हाथियों का दल कनकनगर की और से भाग कर मदननगर की और पहोच गए जहा खेत में गन्ना एवं धान खाने लगे मदननगर में हाथी आने की सुचना मिलते ही इधर से भी ग्रामीण एकत्र होकर हाथियों को भगाने का प्रयास करने लगे | इसी दौरान जंगल से लगे अपने खेत में गन्ने की फसल के पास मौजूद ग्रामीण सीताराम पिता – खीना उम्र 40 वर्ष हाथियों को देख भागने लगा एक हाथी ने दौड़ाकर पैर पकड़ पटक – पटक कर मार डाला | मृतक ग्राम हासाकोना जिला बलरामपुर का रहने वाला था जो ग्राम मदननगर अपनी ससुराल में घर जमाई के रूप में रहता था | घटना रात लगभग दो बजे की है घटना के कुछ देर बाद हाथी जंगल की ओर चले गए जो अभी भी मदननगर – कनकनगर के जंगल में जमे हुए हैं | घटना की सुचना के बाद तत्काल सुबह पांच बजे उपमंडला अधिकारी श्री मति प्रभा खलखो घटना स्थल पर पहुच मृतक की पत्नी को पच्चीस हजार रूपए की सहायता राशी उपलब्ध करायी | वन अमला मौके पर मौजुद है घटना की रिपोर्ट पुलीस चौकी खडगवा को दे दी गई है | कनकनगर – मदननगर , गणेशपुर से लगे जंगल में हाथियों की मौजूदगी माडल स्कूल कनकनगर बच्चो को लेजाने वाली स्कूल बस के लिए भी बेहत खतरनाक है | पहले भी कई बार हाथियों के सड़क पर रहने से स्कूल बस में सवार बच्चे दहसत भरा सफ़र कर चुके हैं हाथियों के आक्रोशित होंने से स्थिती खतरनाक बनी हुई है |

जगत नारायण मरावी, हाथी प्रभारी वन परिक्षेत्र प्रतापपुर

पिछले कई दिनों से हाथियों की मौजूदगी क्षेत्र में बनी हुई है वन विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों के साथ कनकनगर – मदननगर दोनों ओर मौजूद थे ग्रामीण को सामने देख हाथी आक्रमक हो गया ओर घटना को अंजाम दिया | अबी भी हाथियों का दल कनकनगर – मदननगर के जंगल में मौजूद है | जिससे गणेशपुर – कनकनगर के रास्ते पर खतरा बना हुआ है |