बलरामपुर : रेन वाटर हार्वेस्टिंग पर कलेक्टर शख्त

बलरामपुर

जिले के सभी शासकीय कार्यालय भवनों में जहां शासन द्वारा निर्मित भवन है। ऐसे सभी स्थानों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग लगाने के कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के आदेश का कड़ाई से पालन हो रहा है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने केन्द्र एवं राज्य शासन के पर्यावरण मंत्रालय और पर्यावरण संरक्षण मण्डल के निर्देशों का जिले में गम्भीरतापूर्वक पालन करने के लिए जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को अपने-अपने सभी शासकीय कार्यालय एवं भवनों में रेनवाटर  हार्वेस्टिंग लगाने के सक्त निर्देश जारी किये हैं। उसी निर्देश के परिपालन में जिले के सभी कार्यालयों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टोरेट कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, पंचायत एवं समाज कल्याण, खाद्य एवं जिला कोषालय सहित अन्य शासकीय कार्यालय भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का काम चल रहा है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाने का मुख्य उद्देश्य बारिश के पानी को री-स्टोर करके जमीन में पहुंचना है। इसमें मकानों के छत से बहने वाली बारिश के पानी सहित आसपास के पानी को नालियों के जरिए टैंक से जोड़ दिया जाता है।