बलरामपुर एसपी युवा प्रेरणा सम्मान से सम्मानित 

बलरामपुर/रामानुजगंज

विवेकानंद स्टडी सर्कल द्वारा पुलिस अधीक्षक बलरामपुर सदानंद कुमार को अपने प्रशासनिक उत्तरदायित्व के उत्कृष्टतापूर्वक निर्वहन के साथ-साथ युवाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिये युवा प्रेरणा सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राजपुर में मुख्यमंत्री डॉ. रमन ङ्क्षसह के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के हाथो प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि बलरामपुर जिले के एसपी सदानंद कुमार के पदस्थापना से ही जिले के युवाओं के शैक्षणिक उन्नयन प्रतिभा व युवा सशक्तिकरण की दिशा में निरंतर कार्यरत है। अपने बेहतर पुलिसिंग के साथ-साथ उन्होंने अपने विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में सक्रियता दिखाते हुये विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों में मोटिवेशनल क्लासेस के माध्यम से छात्रों के नेतृत्व, विकास एवं कैरियर मार्गदर्शन का कार्य बखूबी से किया। सदानंद कुमार ने क्षेत्र के युवाओं में नशामुक्ति, गौर तस्करी रोकने एवं नक्सल विरोधी अभियान हेतु लोगों को जागरूक करते हुये कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत नक्सली मुठभेड़ में शहीद पुलिस के जवानों को याद में खेल प्रतियोगिता के माध्यम से जनता व पुलिस को मित्रवत जोडने का काम किया है। इस अवसर पर विवेकानंद स्टडी सर्किल के अजय इंगोले, शैलेष गुप्ता, ललन यादव, सुनील तिवारी, अतुल त्रिपाठी, आनंद चैबे सहित अन्य उपस्थित थे।