- ठेलो, होटलों की वजह से मार्ग हो रहा था जाम
अम्बिकापुर
आज शुक्रवार को प्रशान के निर्देश पर निगम के अमले ने शासकीय रघुनाथ जिला अस्पताल के सामने लगी दर्जनों ठेलों व गुमटियों सहित होटलों को हटाने की कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान निगम अमले को कई जगह विरोध का सामना भी करना पड़ा। अस्पताल मार्ग से हटाई गई गुमटियां फिलहाल कुण्डला अस्पताल मार्ग में लग चुकी है। वहां से भी हटाये जाने की कार्यवाही जारी है।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के सामने लम्बे समय से होटल, ठेले व पान की गुमटियां स्थापित थी। होटल संचालक सड़क तक कुर्सियों को लगाकर लोगों को बैठाकर रखते थे। इस कारण से वह मार्ग हमेशा जाम रहता था। चुकि जिला अस्पताल ने हर समय एम्बुलेंस सहित अन्य वाहनों के आने-जाने का सिलसिला लगा रहता है। होटलों में सड़क तक लगाई गई कुर्सियों के कारण अकसर एम्बुलेंस को भी आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था। ज्ञात हो कि पूर्व में भी जिला अस्पताल के सामने से होटलों व गुमटियों को हटाये जाने की कार्यवाही कई बार नगर निगम के द्वारा की जा चुकी है। बावजूद इसके कुछ दिनों में ही समस्या जस की तस बन गई थी। होटलों में दूषित खाद्य सामाग्री की बिक्री के भी शिकायत सामने आये थे। अवैध रूप से अतिक्रमण कर यातायात में व्यवधान पैदा करने व होटलों के आसपास गंदगी फैलाने को लेकर प्रशासन ने उक्त स्थान से उन ठेलो, गुमटियों को हटाने के निर्देश दिये थे। इसी के तहत आज निगम अमले ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण हटाया। जेसीबी के माध्यम से सारी गुमटियों को हटाते हुये होटलों को नेस्तनाबूथ कर दिया। इस दौरान होटल व गुमटी संचालकों के बीच थोड़ी नोक-झोंक की स्थिति बनी। जिसके बाद मणीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति नियंत्रित करते हुये अतिक्रमण हटवाया।