- छठ पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने प्रशासन ने बनाई व्यवस्था
- शांति व्यवस्था के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की लगाई गई मजिस्टीरियल ड्यूटी लगी
अम्बिकापुर
झारखंड औऱ उत्तप्रदेश की सीमा से लगे सरगुजा संभाम मुख्यालय मे पिछले डेढ दशक से छठ पूजा का स्वरूप बढता जा रहा है, सूर्य उपासना के इस पर्व को अलग अलग समितियो के द्वारा विभिन्न जलाशयो , तालाबो और नदी के किनारे आय़ोजित कराया जाता है, जिससे लाखो श्रर्दालुओ का तांता लगता है, इधर अम्बिकापुर के आस पास आय़ोजित होने वाले इस महापर्व मे उमडने वाली भीड को देखकर इस बार प्रशासन ने शांति व्यवस्था को नियंत्रण करने वाले सक्षम अधिकारियो को विभिन्न पूजा स्थलो के लिए तैनात कर दिया है, प्रशासन की ओर से इस बार शांति व्यवस्था के लिहाज से प्रत्येक छठ घाट मे कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की मजिस्टीरियल ड्यूटी लगाई गई है,,
किसकी कहां लगाई गई ड्यूटी
अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री निर्मल तिग्गा ने बताया कि 26-27 अक्टूबर को छठ पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की मजिस्टीरियल ड्यूटी लगाई गई है।
पुष्पेन्द्र शर्मा अनुविभागीय दण्डाधिकारी अम्बिकापुर संपूर्ण अनुभाग क्षेत्र अम्बिकापुर,
डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी आर.एन. सिंह श्याम घुनघुट्टा डेम अम्बिकापुर,
डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी बालेष्वर राम स्थानीय शंकरघाट अम्बिकापुर,
तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री रमेष मोर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित समस्त पूजा स्थल एवं तालाब,
प्रतिभा चन्द्रा नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित समस्त पूजा स्थल एवं तालाब,
नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी प्रेरणा सिंह मणीपुर चौकी क्षेत्र स्थित समस्त पूजा स्थल एवं तालाब की निगरानी करेंगे।