छत्तीसगढ़ की सभी 146 जनपद पंचायत आज से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के लिए तैयार

रायपुर

छत्तीसगढ़ की सभी 146 जनपद पंचायतें आज से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग नेटवर्क से जुड़ गई हैं। केन्द्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की उपस्थिति में निमोरा स्थित ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान परिसर स्थित राज्य पंचायत सांसधन केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग सुविधा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर, विधायक श्री नवीन मारकण्डेय, केन्द्रीय पंचायती राज मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री के.एस. सेठी, राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री एम.के. राउत, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव श्री संजीव शुक्ला, सूचना एवं प्रौद्योगिक विभाग के संयुक्त सचिव एवं छत्तीसगढ़ इन्फोटेक एवं बायोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एलेक्स पॉल मेनन, ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान के संचालक श्री मणीवासगन एस,सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।