सूरजपुर जिले के ओडगी विकास खंड के कई गांव आज भी पहुँचविहीन है,, क्षेत्र मे पहुंचविहीनता का दंश झेल रहे कई ग्रामों के लिए सेतु निगम विभाग के द्वारा कई निर्माण शुरु किए गए थे ,, जो अज्ञात कारण से बंद पडे है,,, जिससे किसानो को काफी दिक्कतो का सामना करना पडा रहा है,, जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के पहुंचविहीन रेड नदी के इलाके मे आने वाले खोरमल एवं कुप्पा घाट मे रपटा निर्माण का काम शुरु तो किया गया था,, लेकिन काम चालू कर बंद कर देने के कारण इस क्षेत्र के किसानो के लिए धान बेचने की चिंता सताने लगी है।
क्षेत्र के ग्रामीणों का आरोप है कि जहाँ रपटा का निर्माण विभाग के द्वारा जल्दी कराया जा सकता है,,, लेकिन मनमाने कारण से विभाग रपटा निर्माण मे लेटलतीफी कर रहा है ,, जिससे क्षेत्र के किसानो अपने धान को धान खऱीदी केन्द्र तक पहुंचा पाने मे असमर्थ है,, आलम ये है कि धान समर्थन मूल्य पर ना बेंच पाने के कारण कई किसान गांव मे ही कोचियो का कम दाम ने धान बेंचने को मजबूर है……
प्रदर्शनकारी ही लगे निर्माण कार्य में
जहाँ एक ओर कुछ दिन पहले एक राजनैतिक दल के नेताओ द्वारा रपटा निर्माण के लिए चक्का जाम किया गया था,,, वही दूसरी ओर इन निर्माण कार्यो की देखरेख भी उसी राजनैतिक दल के नेता द्वारा की जाने की बात भी सामने आ रही है,,,, गौरतलब है कि एक राजनैतिक दल लोगो के द्वारा उक्त निर्माण कार्य को जल्द प्रारंभ करने के लिए चक्का जाम किया गया था औऱ ओडगी तहसीलदार ने काम जल्द शुरु कराने का आश्वासन भी दिया था.,