रायपुर..रेल्वे ट्रैक पर अगर होती सुरक्षा व्यवस्था तो..
कल रावण दहन के दौरान पंजाब के अमृतसर में हुई रेल हादसे को रोका जा सकता था..कल हुए इस दर्दनाक हादसे में 61 लोगो की मौते हो चुकी है..पर रेलवे ने जो व्यवस्था छत्तीसगढ़ में की थी..उससे अमृतसर के ट्रेन हादसे को रोका जा सकता था..
दरसल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वैगन रिपेयर शॉप (डब्ल्यू आर एस) कालोनी में बीते कई वर्षों रावन दहन किया जाता है..तथा कल भी रावण दहन पर उक्त कालोनी से ट्रेन गुजरी लेकिन किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही हुई..वजह थी कि पुलिस ने पहले से सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी..और रेलवे ट्रैक के दोनों ओर पुलिस जवान मौजूद थे..
बता दे की डब्ल्यू आर एस दशहरा मैदान के एक छोर से वाल्टेयर लाइन गुजरती है..और रेलवे भी एहतियात के तौर पर उस दौरान 6 से 7 ट्रेनों की आवाजाही को कुछ देर के लिए रोक देता है..लेकिन इस साल उक्त ट्रैक पर गुजरने वाली सुपर फास्ट ट्रेनों को रोकने के बजाय उन ट्रेनों की स्पीड लिमिट को रेलवे ने कम करने के आदेश दिए थे..